Welcome to the official Blog of The Confederation of All India Central Government Stenographers Association (CAICGSA)
To add details in "CAICGSA Members", please forward the required details to - email id - harisuthan@rediffmail.com **

Tuesday 4 February 2014

MERGER OF DA WITH BASIC PAY FOR CENTRAL GOVERNMENT EMPLOYEES – DAINIK BHASKAR NEWS.

Dainik Bhasker has recently reported that Central Government is likely to merge 50% of DA with Basic Pay of Central Government Employees.
Dainik Bhaskar has also reported that DA merger might be announced in the next fortnight after vote on account in the Parliament.
In the event of DA merger with Basic pay it would additional amount of around Rs. 20,000 crores.
Dainik Bhaskar reports as follows
50 फीसदी डीए को मूल वेतन में जल्द ही मर्ज करने की है तैयारी
38 लाख कर्मियों, 25 लाख पेंशन- भोगियों को लुभाने की कवायद
20 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा सरकारी खजाने पर
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों तथा इनके परिवारजनों के तकरीबन ढाई करोड़ वोटों पर अब सरकार की नजर है। तकरीबन 38 लाख कर्मचारियों और 25 लाख पेंशनभोगियों को लुभाने के लिए शीघ्र ही 50 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) को मूल वेतन में मर्ज करने की तैयारी है।
इसका फैसला अगले पखवाड़े हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो सरकारी खजाने पर लगभग 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
इसे ट्रेड यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों का दबाव कहें, रेलवे समेत सभी केंद्रीय कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी या फिर ढाई करोड़ वोटरों को लुभाने की कोशिश कहें, लेकिन सच्चाई यही है कि डीए मूल वेतन में मर्ज हो रहा है। तकरीबन 12 लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि पिछले दिनों ही उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय से पत्राचार किया है। वह इस सिलसिले में व्यय सचिव से भी मिले थे।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर-

No comments:

Post a Comment